• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona infects exceed 35 thousand in India, 1152 deaths
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 1 मई 2020 (20:42 IST)

भारत में Corona संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार, 1152 की मौत

भारत में Corona संक्रमितों की संख्या 35 हजार के पार, 1152 की मौत - Corona infects exceed 35 thousand in India, 1152 deaths
नई दिल्ली। देश में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण के मामलों में लगातार वृद्धि हो रही हैं और पिछले 24 घंटों के दौरान 1755 नए मामले सामने आने के साथ ही देश में संक्रमितों की संख्या 35 हजार से अधिक तथा इसके कारण 77 लोगों की मौत होने से मृतकों की तादाद 1152 हो गई है।
 
देश के 32 राज्यों एवं केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वायरस के अब तक कुल 35,365 मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें 111 विदेशी मरीज शामिल हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वस्थ होने के मामलों में भी लगातार वृद्धि हो रही है और पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमित 690 लोगों के स्वस्थ होने के साथ ऐसे लोगों की संख्या 9065 तक पहुंच गई। देश में वर्तमान में 25148 संक्रिय मामले हैं। 
 
स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुक्रवार शाम 5 बजे जारी आंकड़ों के अनुसार कोरोना वायरस से सबसे अधिक गंभीर रूप से प्रभावित महाराष्ट्र में स्थिति में कोई सुधार होता नहीं दिख रहा है और पिछले एक दिन में 583 नए मामलों के बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या 10,498 पर पहुंच गई है और इस दौरान 27 और लोगों की मौत के बाद इस महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 459 हो गई है। राज्य में 1773 संक्रमित मरीज ठीक हो चुके हैं।
 
वही पश्चिमी राज्य गुजरात पिछले 24 घंटों के दौरान 313 नए मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की संख्या के मामलों में दूसरे स्थान पर बना हुआ है। गुजरात में संक्रमितों की कुल संख्या 4395 हो गई है तथा 17 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 214 पर पहुंच गई है। राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़कर 613 हो गई हैं।
इसके बाद देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। पिछले 24 घंटों में 76 नए मामले दर्ज किए जाने के कारण अब तक कुल 3515 लोग इस महामारी से संक्रमित हुए हैं। दिल्ली में तीन और संक्रमितों की मौत के बाद मृतकों की संख्या 59 हो गई है जबकि अब तक कुल 1094 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।
 
कोरोना वायरस से गंभीर रूप से प्रभावित मध्य प्रदेश में पिछले 24 घंटों में संक्रमण के 59 नए मामले सामने आए जिससे संक्रमितों की संख्या 2719 हो गई तथा मरने वालों की संख्या 11 से बढ़कर 137 हो गई। राज्य में 482 मरीज भी ठीक हो चुके हैं। राजस्थान में पिछले 24 घंटों के दौरान 146 नए मामले सामने आए हैं और इनका आंकड़ा बढ़कर 2584 हो गया। 
 
राज्य में इस दौरान सात और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 58 हो गई हैं। राज्य में 836 मरीज ठीक हुए हैं।दक्षिण भारतीय राज्य तमिलनाडु में 161 नए संक्रमित सामने आए हैं और संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 2323 हो गई तथा राज्य में पिछले 24 घंटों में कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई है और यह आंकड़ा 27 पर बना हुआ। राज्य में 1258 मरीज अब तक ठीक हुए हैं। 
देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश में संक्रमण के 78 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2281 हो गई है तथा मृतकों की संख्या दो बढ़कर 41 हो गई है। राज्य में अभी तक 555 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। दक्षिणी राज्य आंध्र प्रदेश में 1463 और कर्नाटक में 576 लोग संक्रमित हैं तथा इन राज्यों में क्रमश: 33 और 22 लोगों की मौत हुई है।
 
दक्षिणी राज्य तेलंगाना में संक्रमितों की कुल संख्या 1039 हो गई और इससे मरने वालों की संख्या 26 पर बनी हुई है। केरल में 497 लोग संक्रमित हुए हैं और चार लोगों की मौत हुई है। 
 
केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में संक्रमितों की संख्या 614 है और आठ लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल में 33, पंजाब में 19, हरियाणा और झारखंड में तीन-तीन, बिहार में दो तथा मेघालय, ओडिशा, हिमाचल प्रदेश और असम में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है।
 
मंत्रालय ने इस अवधि में विभिन्न गतिविधियों संचालन के लिए नए दिशा निर्देश भी जारी किए हैं जो 4 मई से लागू होंगे। ये दिशा निर्देश विभिन्न जिलों की रेड, ओरेंज और ग्रीन श्रेणी में कोरोना वायरस के संक्रमण के खतरे के आधार पर तैयार किए गए हैं। इनमें ग्रीन और ओरेंज जोन में आने वाले जिलों के लिए काफी छूट दी गई है।     
 
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गत सोमवार को सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कांफ्रेन्स से बैठक की थी। इस बैठक में कुछ राज्यों ने पूर्णबंदी की अवधि बढ़ाने का सुझाव दिया था। इसके बाद गृह मंत्रालय ने भी एक बैठक में स्थिति की व्यापक समीक्षा के बाद कहा था कि पूर्णबंदी के संबंध में 4 मई से नए दिशा निर्देश जल्द जारी किए जाएंगे। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
राज्यसभा चुनावों पर अगले हफ्ते फैसला करेगा निर्वाचन आयोग