शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona blast in karnataka medical college
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 नवंबर 2021 (13:02 IST)

मेडिकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 182 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित

मेडिकल कॉलेज में कोरोना विस्फोट, 182 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित - Corona blast in karnataka medical college
धारवाड़। कर्नाटक के धारवाड़ स्थित एक मेडिकल कॉलेज में 182 स्टूडेंट्स कोरोना संक्रमित पाए जाने से हड़कंप मच गया। मीडिया खबरों के अनुसार, कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों ने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली हुई हैं।
 
इस मेडिकल कॉलेज में पढ़ने वाले सभी छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया गया है। गुरुवार को यहां 66 छात्र कोरोना संक्रमित पाए गए थे। आज 116 अन्य छात्र भी कोरोना की चपेट में आ गए।
 
बताया जा रहा है कि कोरोना संक्रमित पाए गए सभी छात्र MBBS प्रथम वर्ष के हैं और होस्टल में रहते थे। होस्टल को कंटेनमेंट क्षेत्र घोषित कर दिया गया है। गंभीर मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि हल्के लक्षण वाले मरीजों का होस्टल में ही इलाज किया जा रहा है।
 
मेडिकल कॉलेज ऑफलाइन क्लासेस स्थगित कर दी गई है। जिन छात्रों की कोरोना रिपोर्ट नहीं आई है, उन्हें आइसोलेट कर दिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों कॉलेज में प्रथम वर्ष के छात्रों के लिए फ्रेशर्स पार्टी का आयोजन किया गया था। इसी पार्टी से कोरोना फैसले का अंदेशा जताया जा रहा है।
 
ये भी पढ़ें
पन्ना रेत खनन में भाजपा को घेरने में उल्टा पड़ा दिग्विजय का दांव, करीबियों के नाम आने से उठे सवाल