शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Chief Minister of Manipur N. Biren Singh Coronavirus Positive
Written By
Last Modified: रविवार, 15 नवंबर 2020 (16:04 IST)

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह COVID-19 पॉजिटिव पाए गए

Manipur
इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बीरेन सिंह रविवार को कोरोनावायरस Coronavirus) से संक्रमित पाए गए। सिंह ने ट्वीट कर खुद यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं कोविड-19 से संक्रमित पाया गया हूं। मैं हाल में अपने संपर्क में आए सभी लोगों से अनुरोध करता हूं कि खुद को आइसोलेट करें तथा कोरोना जांच कराएं।

गौरतलब है कि राज्य में अब तक 21,636 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं जिनमें से 18,334 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 218 लोगों की मौत हो चुकी है। फिलहाल राज्य में 3,084 सक्रिय मामले हैं, जिनका विभिन्न अस्पतालों एवं कोविड केंद्रों में इलाज किया जा रहा है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
असदुद्दीन ओवैसी के सियासी 'बाउंसर' धर्मनिरपेक्ष दलों के लिए बने सिरदर्द