गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Canada's Prime Minister's Wife Examines Corona Virus Symptom
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 13 मार्च 2020 (07:30 IST)

पत्नी के Corona virus की जांच होने के चलते कनाडा के प्रधानमंत्री घर से काम करेंगे

पत्नी के Corona virus की जांच होने के चलते कनाडा के प्रधानमंत्री घर से काम करेंगे - Canada's Prime Minister's Wife Examines Corona Virus Symptom
ओटावा। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो और उनकी पत्नी ने खुद के पृथक रहने की गुरुवार को घोषणा की। ट्रिडियू की पत्नी में फ्लू जैसे लक्षण सामने आने और कोरोना वायरस की जांच होने के मद्देनजर दंपत्ति ने यह फैसला लिया।
 
विज्ञप्ति के मुताबिक प्रधानमंत्री की पत्नी सोफी ग्रीगोइरे ट्रूडो बुधवार को ब्रिटेन से लौटी थीं और उनमें कोरोना वायरस से संक्रमण जैसे लक्षण दिखाई दिए थे, जिसके बाद प्रधानमंत्री ने एहतियात के तौर पर घर से ही निर्देश देने और फोन एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करने का फैसला लिया।
 
ट्रूडो ने कनाडा के प्रांतीय और क्षेत्रीय नेताओं के साथ ओटावा में होने वाली बैठक स्थगित कर दी है।
 
इन लक्षणों के बाद प्रधानमंत्री ने ऐहतियात के तौर पर घर से ही निर्देश देने और फोन एवं वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये बैठक करने का फैसला लिया।