बड़ी खबर, 15 जुलाई से 75 दिन 18 प्लस को फ्री में लगेगी कोरोना की बूस्टर डोज
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बुधवार को केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक के बाद एक बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि 15 जुलाई से 75 दिन तक 18 साल से ऊपर के लोगों को कोरोना वैक्सीन का बुस्टर डोज मुफ्त में लगाया जाएगा।
ठाकुल ने कहा कि भारत स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ बना रहा है। आजादी के अमृत काल के अवसर पर 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को अगले 75 दिनों तक कोरोना वैक्सीन का बूस्टर डोज मुफ्त में लगाया जाएगा।
हालांकि 60 साल से अधिक उम्र के लगभग 16 करोड़ लोगों तथा स्वास्थ्य कर्मियों एवं अग्रिम मोर्चे के कर्मियों में से करीब 26 प्रतिशत लोग बूस्टर खुराक ले चुके हैं। फिलहाल 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन की कीमत चुकानी पड़ रही है।