• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Bihar Social distance
Written By
Last Modified: शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (13:02 IST)

बिहार में सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां, सब्जी खरीदने टूट पड़े लोग

Corona Virus
नई दिल्ली। लाख समझाने के बाद भी लोग वैश्विक महामारी कोरोना (Corona Virus) की गंभीरता को समझने को तैयार नहीं हैं। इसके लिए वे अपनी जान भी दांव पर लगाने से नहीं चूक रहे हैं। ऐसा ही नजारा बिहार के पटना में देखने को मिला, जहां लोगों ने खुलेआम सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ा दीं। 
 
दरअसल, एएनआई ने एक वीडियो अपलोड किया जो कि पटना के दीघा इलाके का बताया जा रहा है। इस वीडियो में एक बहुत बड़ा जनसमूह दिखाई दे रहा है। एक सब्जी मार्केट में जुटे इन लोगों को न तो कोरोना वायरस की चिंता है, न ही सोशल डिस्टेंसिंग की फिक्र है।
 
स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक बिहार में अब तक कोरोना संक्रमण के 60 मामले सामने आए हैं, जबकि एक व्यक्ति की मौत हुई है। चित्र सौजन्य : ट्विटर/एएनआई
ये भी पढ़ें
राजस्थान में राजनीति का अखाड़ा बनी Corona विरोधी मुहिम