शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona Lockdown : woman gives birth to child on road
Written By
Last Updated : शनिवार, 11 अप्रैल 2020 (12:44 IST)

Corona Lockdown : महिला ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल

Corona Lockdown : महिला ने सड़क किनारे दिया बच्चे को जन्म, पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल - Corona Lockdown : woman gives birth to child on road
शाहजहांपुर। उत्तरप्रदेश के शाहजहांपुर जिले में लागू लॉकडाउन के चलते अस्पताल पहुंचने के लिए कोई वाहन न मिलने पर प्रसव पीड़ा से तड़पती महिला ने सड़क किनारे ही बच्चे को जन्म दे दिया।
 
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अपर्णा गौतम ने शनिवार को बताया की थाना मदनापुर के अंतर्गत रघुनाथपुर गांव में रहने बाले रामदास की पत्नी मीरा (26) को प्रसव पीड़ा शुरू हुई। बंद के चलते कोई और वाहन न मिलने के कारण उसे पत्नी को साइकिल पर बिठाकर ही 10 किलोमीटर दूर मदनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ा। लेकिन 5 किलोमीटर दूर पहुंचने के बाद ही उसकी पत्नी की हालत ज्यादा खराब हो गई।
 
इसके बाद महिला ने सिकंदरपुर चौराहे के पास सड़क के किनारे घास में ही एक बेटी को जन्म दे दिया।
 
एसपी ने बताया कि रास्ते से गुजर रहे एक राहगीर ने पीआरवी पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पीआरवी पर तैनात पुलिसकर्मी मिंटू तोमर ने खेत में काम कर रही एक महिला की सहायता से उसे मदनापुर के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। महिला तथा उसकी नवजात बच्ची की हालत ठीक है। (भाषा)