शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. An Indian soldier infected with Corona
Last Updated : बुधवार, 18 मार्च 2020 (17:08 IST)

भारतीय सेना पर भी Corona का हमला, एक जवान मिला पॉजिटिव

भारतीय सेना पर भी Corona का हमला, एक जवान मिला पॉजिटिव - An Indian soldier infected with Corona
जम्मू। बर्फीले रेगिस्तान लद्दाख में सेना में भी कोरोना वायरस (Corona virus) घुस गया है। एक जवान में इसके होने की पुष्टि के बाद सेना को अपने उन 800 से अधिक जवानों को निगरानी में रखना पड़ा है, जो संक्रमित जवान के साथ तैनात थे। हालांकि जवान के पिता को कोरोना वायरस होने की पुष्टि पहले ही हो चुकी थी जबकि अब उसकी बीवी, बहन और बच्ची को भी अलग रखा गया है।

लेह में एक जवान में कोरोना वायरस का मामला सामने आया है। जवान लद्दाख स्काउट का है। जवान के पिता हाल ही में ईरान से लौटे थे। वे भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। जवान का इलाज चल रहा है। वहीं उनकी पत्नी, बहन सहित अन्य परिजनों को कोरेंटाइन किया गया है।

लद्दाख में कोरोना पॉजिटिव पाए गए जवान के साथ रहे 800 से अधिक सेना के जवानों की एकांतवास में निगरानी व जांच चल रही है। लद्दाख में बुधवार को कोरोनो वायरस संक्रमण के 2 और नए मामले सामने आए हैं। इसी के साथ केंद्रशासित प्रदेश लद्दाख में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 8 पहुंच गई है।

इस बात की पुष्टि करते हुए लद्दाख के कमिश्नर सेक्रेटरी रिगजिन सैंफल ने बताया कि अब तक 34 सैंपल की रिपोर्टों आ चुकी हैं और इनमें 2 लोग वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। ये दोनों मरीज भी उसी परिवार से संबंधित हैं, जिनका एक सदस्य हाल ही में ईरान से वापस लौटा था।

सैंफल ने बताया कि दोनों मरीजों को आइसोलेशन वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया है। यही नहीं भीड़भाड़ कम करने के लिए लेह और कारगिल प्रबंधन ने धारा 144 लागू कर दी है। लोगों को कोरोना वायरस से बचने के लिए जागरूक भी किया जा रहा है।

हीं गत मंगलवार को भी लद्दाख में जो 2 नए मामले सामने आए थे, उनमें लद्दाख स्काउट्स में तैनात सेना का एक जवान भी शामिल था। जवान के संक्रमित पाए जाने पर उसके यूनिट के 10 सैनिक जो उसके साथ बैरक में रहते थे, को भी एहतियात के तौर पर अलग रखा गया है, यही नहीं लद्दाख रेजिमेंटल सेंटर में लगभग 800 जवानों को भी फिलहाल निगरानी में रखा गया है।