शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Akash Tripathi becomes health services commissioner of Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: मंगलवार, 13 अप्रैल 2021 (00:58 IST)

आकाश त्रिपाठी बने मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाएं आयुक्त

आकाश त्रिपाठी बने मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य सेवाएं आयुक्त - Akash Tripathi becomes health services commissioner of Madhya Pradesh
भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के तेजी से बढ़ रहे मामलों के बीच राज्य सरकार ने आकाश त्रिपाठी को मध्य प्रदेश का नया स्वास्थ्य सेवाएं आयुक्त बनाया है। मध्य प्रदेश जनसंपर्क विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा इस संबंध में सोमवार को आदेश जारी किया गया।

उन्होंने कहा कि आदेश के अनुसार डॉ. संजय गोयल के स्थान पर आकाश त्रिपाठी को मध्य प्रदेश का स्वास्थ्य सेवाएं आयुक्त एवं पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का जिम्मा सौंपा गया है।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा, त्रिपाठी प्रबंध संचालक, मध्यप्रदेश पावर मैनेजमेंट कंपनी लिमिटेड, जबलपुर तथा पदेन सचिव, मध्यप्रदेश शासन, ऊर्जा विभाग का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। वर्तमान में वे इन पदों की जिम्मेदारी देख रहे हैं। उन्होंने कहा कि वहीं, डॉ. संजय गोयल को सचिव, मध्यप्रदेश शासन बनाया गया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
Indore में दूसरी लहर बनी कहर, रिकॉर्ड 1552 नए मामले, अस्पतालों में भयावह मंजर