• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. A Tiger At Bronx Zoo Has Tested Positive For The Coronavirus
Written By
Last Modified: सोमवार, 6 अप्रैल 2020 (12:20 IST)

जानवर भी कोरोना की चपेट में, न्यूयॉर्क में बाघ संक्रमण का शिकार

जानवर भी कोरोना की चपेट में, न्यूयॉर्क में बाघ संक्रमण का शिकार - A Tiger At Bronx Zoo Has Tested Positive For The Coronavirus
न्यूयॉर्क। कोरोना वायरस से अमेरिका में हाहाकार मचा हुआ है। इंसान के साथ ही अब वहां बेजुबान जानवर भी इस वायरस की चपेट में आ रहे हैं।
 
खबरों के अनुसार ब्रोंक्स चिड़ियाघर के एक बाघ को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। यह दुनिया में जानवर में कोरोना वायरस का संभवत: पहला मामला है।
 
खबरों के अनुसार आधा दर्जन अन्य शेर और चीते भी संक्रमण की चपेट में आ सकते हैं। हालांकि आम जनता के लिए यह चिड़ियाघर पिछले 16 मार्च से ही बंद कर दिया गया था।
 
ऐसे पहुंचा बाघ तक वायरस : न्यूयॉर्क के ब्रोंक्स चिड़ियाघर में नाडिया नाम के एक बाघ को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।
 
चिड़ियाघर के वाइल्ड लाइफ कंजर्वेशन सोसाइटी के मुताबिक चिड़ियाघर के ही किसी कर्मचारी से 4 साल के मलायन प्रजाति के बाघ तक कोरोना का संक्रमण पहुंचा है। अमेरिका के कृषि विभाग के नेशनल वैटनरी सर्विसेज लैबरोटरीज के अनुसार जानवरों में कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की यह पहली घटना है।
 
अन्य शेर और चीतों के भी नमूनों की जांच : बाघ का नमूना लेकर उसका परीक्षण किया गया। इसमें वह पॉजिटिव आया। अब 5 अन्य शेर और चीतों का सैंपल लिया गया है जिनमें कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं। चिड़ियाघर के अन्य शेरों में भी इस वायरस के लक्षण दिख रहे हैं।
 
चिड़ियाघर की ओर से जारी सूचना के आधार पर शेर की बहन अजुल के अलावा अमूर टाइगर्स और 3 अफ्रीकी शेर को सूखी खांसी थी। उम्मीद है कि ये जल्दी ही ठीक हो जाएंगे।  हालांकि राहत वाली बात यह है कि अन्य जानवरों में इसके लक्षण नजर नहीं आए हैं।  (Symbolic image)
ये भी पढ़ें
Ground Report : क्या है गुजरात और राजस्थान में फंसे आदिवासी मजदूरों का हाल...