• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 94 new cases of Corona revealed in Odisha
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2021 (18:55 IST)

COVID-19 : ओडिशा में सामने आए Corona के 94 नए मामले

Coronavirus
भुवनेश्वर। ओडिशा में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 के 94 नए मरीज सामने आने के बाद शुक्रवार को राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,37,108 हो गए। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने अधिकारियों को नए मामले में तीव्र वृद्धि को रोकने के लिए निगरानी एवं जांच बढ़ाने का निर्देश दिया है। उन्होंने बताया कि नए मरीजों में से 56 नए पृथक-वास केन्द्रों में मिले। अन्य 38 मरीज पहले से संक्रमित लोगों के संपर्क में आए व्यक्तियों की पहचान के क्रम में सामने आए।

उन्होंने बताया कि संबलपुर जिले में सबसे अधिक 17 और बारगढ़ में सात नए मामले सामने आए। राज्य में कोविड-19 के नए मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। गुरुवार को 89, बुधवार को 68 और मंगलवार को 62 नए मरीजों का पता चला था। अधिकारी ने बताया कि मृतक संख्या 1,915 बनी हुई है, जबकि उनमें 53 ऐसे मरीज थे, जिनकी मौत अन्य गंभीर बीमारियों से हुई।

राज्य में अभी 650 लोगों का कोरोनावायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है और 3,34,400 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। अधिकारी ने बताया कि यहां अभी तक 82.77 लाख नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की जा चुकी है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
सिंगापुर में Corona मानदंडों के उल्लंघन पर भारतीय महिला और पति को जेल