रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. दिल्ली में Covid 19 के 939 नए मामले, 25 लोगों की हुई मौत
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 दिसंबर 2020 (23:55 IST)

दिल्ली में कोरोना की रफ्तार धीमी, 24 घंटे में 939 नए केस आए सामने, 96.91% तक पहुंचा रिकवरी रेट

Corona virus | दिल्ली में Covid 19 के 939 नए मामले, 25 लोगों की हुई मौत
नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को कोविड-19 के 939 नए मामले सामने आए। प्रशासन ने कहा कि शहर में अभी तक 6,18,747 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। शहर में कोरोनावायरस संक्रमण से और 25 लोगों की मौत होने के साथ ही मरने वालों की संख्या 10,329 हो गई है। लोगों के संक्रमित होने की दर 1.14 प्रतिशत है।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार मंगलवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या कम होकर 8,735 रह गई।  स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 1 दिन में कुल 82,389 नमूनों की जांच की गई है और इनमें 39,843 आरटी-पीसीआर और 42,543 रैपिट एंटीजन जांच की गई। दिल्ली में 17 अगस्त को कोविड-19 के 787 नए मामले आए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
देश के 44% ग्रामीण Covid 19 टीके के लिए पैसे देने को तैयार