• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Covid 19
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 जून 2021 (19:35 IST)

राहतदायी खबर: कोविड के दैनिक मामलों में 85 प्रतिशत की कमी, 7 मई को आए थे सर्वाधिक मामले

राहतदायी खबर: कोविड के दैनिक मामलों में 85 प्रतिशत की कमी, 7 मई को आए थे सर्वाधिक मामले | Covid 19
नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने मंगलवार को कहा कि 7 मई को देश में कोविड-19 के सर्वाधिक मामले आने के बाद से अब रोजाना संक्रमण के मामलों में करीब 85 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है और 20 राज्य तथा केंद्रशासित प्रदेश ऐसे हैं, जहां उपचाराधीन मरीजों की संख्या 5,000 से भी कम है।

 
कोविड के डेल्टा स्वरूप के बारे में सरकार ने कहा कि यह मार्च महीने से ही प्रभाव में था और अब चिंता का कारण नहीं है। सरकार ने कहा कि हमें इसके बारे में और अधिक जानना होगा तथा उस पर नजर रखनी होगी। सरकार ने कहा कि महामारी की दूसरी लहर के दौरान 11.62 प्रतिशत मामले 20 साल से कम आयुवर्ग के लोगों में थे, जबकि पहली लहर में ऐसे मामलों की संख्या 11.31 फीसद थी।

 
सरकार ने कहा कि कोविड के मामलों की सर्वाधिक साप्ताहिक संक्रमण दर 21.4 प्रतिशत रही है, जो 4 से 10 मई के सप्ताह में दर्ज की गई थी और तब से इस दर में 78 प्रतिशत की तीव्र गिरावट देखी गई है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
रतन टाटा ने बेसहारा को दिया घर, जानकर हो जाएंगे हैरान