बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 785 new cases of corona virus in a day in MP
Written By
Last Updated : बुधवार, 22 जुलाई 2020 (00:41 IST)

Madhya Pradesh Coronavirus Update : 1 दिन में 785 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 24095 हुई

Madhya Pradesh Coronavirus Update : 1 दिन में 785 नए मामले, संक्रमितों की संख्या 24095 हुई - 785 new cases of corona virus in a day in MP
भोपाल। मध्यप्रदेश में मंगलवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 785 नए मामले सामने आए और इसके साथ ही प्रदेश में इस वायरस से अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की कुल संख्या 24,095 पर पहुंच गई।
 
राज्य में पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से 18 और व्यक्तियों की मौत हुई है जिससे मरने वालों की संख्या 756 हो गई है।
 
मध्यप्रदेश के एक अधिकारी ने बताया कि पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में कोरोनावायरस के संक्रमण से भोपाल में चार, इंदौर में चार, और मुरैना, जबलपुर, सागर, रतलाम, धार, बड़वानी, दतिया, होशंगाबाद, झाबुआ, और गुना में एक-एक मरीज की मौत की पुष्टि हुई है।
 
उन्होंने बताया कि राज्य में अब तक कोरोनावायरस से सबसे अधिक 299 मौत इंदौर में हुई है। भोपाल में 142, उज्जैन में 71, सागर में 26, बुरहानपुर में 23, खंडवा में 19, जबलपुर में 20, खरगोन में 16, देवास में 10, मंदसौर में नौ, धार में नौ और नीमच में आठ लोगों की मौत हुई है। बाकी मौतें अन्य जिलों में हुई हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार को कोविड-19 के सबसे अधिक 149 नए मामले भोपाल जिले में आए हैं, जबकि इंदौर में 70, मुरैना में 62, ग्वालियर में 62, रायसेन में 72, जबलपुर में 35, सागर में 18,रतलाम में 20, धार में 20, एवं आलीराजपुर में 17 नए मामले आए। बाकी नए मामले अन्य जिलों में आए हैं।
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में कुल 24,095 संक्रमितों में से अब तक 16,257 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गए हैं और 7,082 मरीजों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में चल रहा है।
 
उन्होंने कहा कि मंगलवार को 573 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 2,426 निषिद्ध क्षेत्र हैं।
बरेली उपजेल में 67 संक्रमित : रायसेन जिले के बरेली उप जेल में 67 कोरोना मरीजों के मिलने के बाद जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क हो गया है। आधिकारिक जानकारी के अनुसार जिला कलेक्टर उमाशंकर भार्गव सहित प्रशासन के आला अधिकारी बरेली उप जेल पहुंचे।

कलेक्टर  भार्गव, पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने जेल का निरीक्षण किया और 41 कैदियों को विदिशा मेडिकल कॉलेज भेजा। बरेली जेल में कैसे कोरोना पहुंचा, इसकी जांच की जा रही है। जेल परिसर को सेनेटाइज भी किया जा रहा है।
 
भोपाल के कुछ इलाकों में लॉकडाउन : कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी भोपाल के कुछ इलाकों में मंगलवार रात 8 बजे से लॉकडाउन लागू हो जाएगा। भोपाल के पुराने शहर के कई इलाकों में मंगलवार से 24 जुलाई की रात 8 बजे तक लॉकडाउन रहेगा। देवास में शनिवार रविवार दो दिन का लॉकडाउन लगाने का निर्णय प्रशासन ने लिया।
ये भी पढ़ें
Uttar Pradesh Coronavirus Update : उत्तरप्रदेश में 24 घंटे में 37 लोगों की मौत, अब तक 1229 की जान गई