मंगलवार, 15 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 57 new cases of Corona virus in South Korea
Written By
Last Updated : रविवार, 7 जून 2020 (09:39 IST)

दक्षिण कोरिया में Corona virus के 57 नए मामले सामने आए

Corona virus
सियोल। दक्षिण कोरिया में रविवार को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 के 57 नए मामले सामने आए। यह लगातार दूसरा दिन है जब यहां 50 से अधिक नए मामले आए हैं। अधिकारी घनी आबादी वाले सियोल क्षेत्र में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए संघर्ष कर रहे हैं।

देश में अब संक्रमण के कुल 11,776 मामले हो गए हैं। संक्रमण के कारण यहां अब तक 273 लोगों की मौत हुई है।कोरिया के रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र ने बताया कि संक्रमण के कुल मरीजों में से 10,552 लोग स्वस्थ हो चुके हैं जबकि 951 का उपचार चल रहा है।
फरवरी के अंत और मार्च माह की शुरुआत में यहां प्रतिदिन सैकड़ों नए मामले आ रहे थे। संक्रमितों के संपर्कों की तलाश, जांच तथा उपचार के चलते प्रकोप पर काफी हद तक काबू पा लिया गया था और अधिकारियों ने इसे देखते हुए सामाजिक दूरी के सख्त नियमों में ढील दी थी। नए मामलों को नाइट क्लबों, चर्च की सभाओं आदि से जोड़कर देखा जा रहा है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : भारत में 9971 नए कोरोना मरीज मिले, 287 की मौत