शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. corona virus
Written By
Last Updated : गुरुवार, 17 जून 2021 (11:05 IST)

ब्राजील में कोपा अमेरिका से जुड़े Corona के 52 मामले

ब्राजील में कोपा अमेरिका से जुड़े Corona के 52 मामले | corona virus
साओ पाउलो। ब्राजील के स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि कोपा अमेरिका फुटबॉल से जुड़े कोरोना संक्रमण के 53 मामले पाए गए हैं जबकि कुल 5,082 टेस्ट कराए गए। संक्रमित खिलाड़ियों या स्टाफ की संख्या 27 है, वहीं कर्मचारियों में 26 मामले सामने आए हैं। पॉजिटिव पाए गए अधिकांश कर्मचारी ब्रासीलिया में थे, जहां ब्राजील ने पहले मैच में वेनेजुएला को 3-0 से हराया। वेनेजुएला ने कोरोना संक्रमण के दर्जनभर मामले आने के बाद दूसरे दर्जे की टीम उतारी थी।

 
इसके अलावा रियो दि जिनेरियो में भी मामले पाए गए जिसमें अर्जेंटीना ने चिली से 1-1 से ड्रॉ खेला। कुछ मामले जोइआनिया में पाए गए, जहां पराग्वे ने बोलीविया को 3-1 से मात दी। पेरू, कोलंबिया और बोलीविया का स्टाफ भी पॉजिटिव पाया गया। मंत्रालय ने कहा कि कोपा अमेरिका में हुए टेस्ट में से 1 प्रतिशत संक्रमित पाए गए हैं। 
 
पहले टूर्नामेंट की मेजबानी कोलंबिया और अर्जेंटीना को करनी थी लेकिन ऐन मौके पर इसका आयोजन ब्राजील में कराया गया। देश में कोरोना से 4,90,000 मौतें हो चुकी है और इस मामले में यह दुनिया में दूसरे स्थान पर है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
कैसा रहेगा WTC फाइनल में मौसम-पिच का हाल, क्या हो सकता है प्लेइंग कॉम्बिनेशन?