शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 4 members of same family infected with coronavirus in Indore, Madhya Pradesh
Written By
Last Modified: शनिवार, 31 दिसंबर 2022 (20:25 IST)

Coronavirus : Indore में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना से संक्रमित, MP में मरीजों की संख्‍या बढ़कर हुई 5

Coronavirus : Indore में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना से संक्रमित, MP में मरीजों की संख्‍या बढ़कर हुई 5 - 4 members of same family infected with coronavirus in Indore, Madhya Pradesh
इंदौर (मध्य प्रदेश)। मध्य प्रदेश के इंदौर में शनिवार को एक ही परिवार के 4 सदस्य कोरोनावायरस (Coronavirus) से संक्रमित पाए गए हैं और उनके नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। इसी के साथ प्रदेश में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या बढ़कर 5 हो गई है। 5वां मरीज जबलपुर में है।

जिला निगरानी अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि अग्रवाल नगर कॉलोनी में रहने वाले 45 वर्षीय एक व्यक्ति, उसकी पत्नी (42) और उनकी 12 और 7 साल की 2 बेटियां कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं।

उन्होंने कहा कि खांसी और सर्दी की शिकायत के बाद उनके नमूने जांच के लिए भेजे गए थे, जिसमें वे चारों संक्रमित पाए गए। उनकी जांच के परिणाम शनिवार को प्राप्त हुए। इन चारों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं। मालाकार ने बताया कि हमारी टीम उनके संपर्क में आए लोगों का पता लगा रही है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
मोदी फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे : हिमंत विश्व शर्मा