रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के 365 नए मामले, 9 और लोगों की मौत
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 जुलाई 2020 (14:53 IST)

राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के 365 नए मामले, 9 और लोगों की मौत

Coronavirus | राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के 365 नए मामले, 9 और लोगों की मौत
जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण से 9 और लोगों की जान जाने से राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या गुरुवार को 663 हो गई, वहीं 365 नए मामले सामने आने से संक्रमण के मामले बढ़कर 40,145 हो गए, जिनमें से अभी 11,097 मरीजों को इलाज जारी है।
अधिकारी ने बताया कि अजमेर में 3, बीकानेर तथा नागौर में 2-2 और सवाई माधोपुर तथा जयपुर में 1-1 व्यक्ति की जान गई जिससे राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 663 हो गई है। केवल जयपुर में ही कोरोनावायरस से 184 लोगों की जान गई है जबकि जोधपुर में 81, भरतपुर में 53, अजमेर में 41, बीकानेर में 38, कोटा में 34, पाली में 30, नागौर में 25 और धौलपुर में 15 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 37 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।
 
उन्होंने बताया कि गुरुवार सुबह 10.30 बजे तक राज्य में 365 नए मामले आए जिनमें से कोटा में 108, अजमेर में 50, अलवर में 48, बीकानेर में 42, जयपुर में 42, भीलवाड़ा में 21 और चित्तौड़गढ़ में 15 नए मामले सामने आए। राज्यभर में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू भी लगा हुआ है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
विकास दुबे के करीबी सहयोगी गोपाल सैनी ने किया अदालत में आत्मसमर्पण