• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 33 new COVID-19 cases in Dharavi, count rises to 665: BMC
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 मई 2020 (20:50 IST)

मुंबई के धारावी में कोरोना के 33 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या 665 पहुंची

मुंबई के धारावी में कोरोना के 33 नए मामले, संक्रमितों की संख्‍या 665 पहुंची - 33 new COVID-19 cases in Dharavi, count rises to 665: BMC
मुंबई। मुंबई की सबसे बड़ी झुग्गी बस्ती धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 33 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद इस क्षेत्र में कुल संक्रमित लोगों की संख्या 665 तक पहुंच गई है।
 
बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि अब तक यहां 20 लोगों की मौत हुई है और पिछले 72 घंटे में संक्रमण से मौत का कोई नया मामला सामने नहीं आया है।
 
उन्होंने बताया कि आंबेडकर चाल, कुम्भरवाड़ा, राजीव गांधी नगर, मदीना नगर, पीएमजीपी कालोनी, विजय निगर, मुकुंद नगर, सोशल नगर, टाटा नगर समेत अन्य क्षेत्रों में ये नए मामले सामने आए हैं।
 
अधिकारी ने बताया कि धारावी में अब तक 83,500 लोगों की जांच हुई है। 2380 लोगों को संस्थानों में पृथक रखा गया है जबकि 196 लोगों को इलाज के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। (भाषा)