मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Akhilesh yadav attacks Yogi government
Written By अवनीश कुमार
Last Modified: मंगलवार, 5 मई 2020 (19:58 IST)

टिकट खरीदकर UP पहुंचे मजदूर, सपा-बसपा ने सरकार को घेरा

टिकट खरीदकर UP पहुंचे मजदूर, सपा-बसपा ने सरकार को घेरा - Akhilesh yadav attacks Yogi government
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में मजदूरों को वापस लाने के लिए सरकार के द्वारा किए जा रहे प्रयासों पर अब विपक्ष ने सवालिया निशान लगाना शुरू कर दिया है। ट्रेन से उत्तर प्रदेश पहुंचे मजदूरों से टिकट के पैसे लिए जाने का दावा कर अब विपक्ष जमकर भाजपा सरकार पर हमला बोल रहा है।
 
दरअसल, ट्रेन के टिकटों के साथ दो मजदूरों का फोटो पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्‍वीट किया है। अखिलेश ने ट्‍वीट कर कहा कि पूरे देश में भाजपाई ये कहते घूम रहे हैं कि सरकार ने मजदूरों से टिकट के पैसे नहीं लिए हैं, जबकि देशभर में बेबस मजदूर अपनी टिकट दिखा रहे हैं।
 
लोग कह रहे हैं कि अगर ये टिकट नहीं हैं तो क्या बंधक मज़दूरों को छोड़ने पर ली गई फिरौती की सरकारी रसीद है। गरीब विरोधी भाजपा का अंत शुरू! वहीं, बसपा सुप्रीमो मायावती ने भी ट्विटर के माध्यम से सरकार पर सवाल खड़े करते हुए कहा है कि यह अति दुर्भाग्यपूर्ण है कि केन्द्र व राज्य सरकारें प्रवासी मजदूरों को ट्रेनों व बसों आदि से भेजने के लिए उनसे किराया भी वसूल रही हैं।
बीएसपी ने कहा कि यदि सरकारें प्रवासी मजदूरों का किराया देने में आनाकानी करती हैं तो फिर बसपा अपने सामर्थ्यवान लोगों से मदद लेकर मजदूरों को भेजने की व्यवस्था करने में अपना थोड़ा योगदान जरूर करेगी।
ये भी पढ़ें
मीलों चले फिर मध्यप्रदेश आया तो मिली राहत, गुजरात से आने वाले मजदूरों को घर पहुंचाया