बुधवार, 2 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 2494 people died of corona in America
Written By
Last Modified: रविवार, 26 अप्रैल 2020 (08:56 IST)

अमेरिका में 24 घंटे में Corona से 2494 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्‍या 9 लाख के पार

Corona virus
वॉशिंगटन। अमेरिका में कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 से बड़ी संख्या में लोगों की जान जाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है और बीते 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस से 2494 लोगों की मौत हो गई।

अमेरिका के जॉन्स हॉप्किन्स विश्वविद्यालय द्वारा शनिवार रात साढ़े 8 बजे दिए आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक इस संक्रामक रोग से मरने वाले लोगों की संख्या 53511 हो गई और संक्रमितों की संख्या 9,36,293 पर पहुंच गई।

अमेरिका इस वैश्विक महामारी से दुनिया में सबसे ज्यादा प्रभावित देश है। यहां संक्रमण और मौत दोनों की संख्या अन्य देशों के मुकाबले अधिक है। देश में 24 घंटे में मृतक आंकड़ा 2494 होने से एक दिन पहले इस वायरस से करीब 3 हफ्तों में सबसे कम 1258 लोगों की मौत हुई थी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
लखनऊ से Corona ग्राउंड रिपोर्ट : पुलिस सख्त, सड़कों पर सन्नाटा