• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामले 2.50 लाख की ओर, 4983 लोगों की मौत
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 जुलाई 2020 (14:39 IST)

पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामले 2.50 लाख की ओर, 4983 लोगों की मौत

Coronavirus | पाकिस्तान में कोरोनावायरस के मामले 2.50 लाख की ओर, 4983 लोगों की मौत
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में गुरुवार को कोरोनावायरस संक्रमण के 3,359 नए मामले सामने आने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,40,000 के पार हो गई, वहीं इस खतरनाक वायरस से 61 और लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 4,983 हो गई।
राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार देश में अब तक स्वस्थ हो चुके मरीजों की संख्या 1,45,311 है। मंत्रालय ने बताया कि 2,193 मरीजों की हालत नाजुक है और इनमें से 435 मरीज वेंटिलेटर पर हैं, वहीं पिछले 24 घंटे में 61 लोगों की मौत के बाद कुल मृतकों की संख्या 4,983 हो गई।
 
कुल संक्रमितों में से सिंध प्रांत में 99,362, पंजाब में 84,587, खैबर पख्तुनख्वा में 29,052, इस्लामाबाद में 13,731, बलूचिस्तान में 11,052, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,605 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,459 लोग संक्रमित हैं।
 
डॉन की खबर के अनुसार पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने ईद उल अजहा और मुहर्रम के दौरान मानक संचालन प्रक्रिया को कड़ाई से लागू करने के लिए कहा है। ईद उल अजहा 12 अगस्त को है, वहीं मुहर्रम के महीने की शुरुआत 1 सितंबर से होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी का बड़ा बयान, भारत में दिखने लगे आर्थिक सुधार के संकेत