• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 19 nurses and 6 paramedical staff corona positve in Pune
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 अप्रैल 2020 (16:49 IST)

बड़ी खबर, पुणे में एक अस्पताल के 25 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित

बड़ी खबर, पुणे में एक अस्पताल के 25 स्वास्थ्यकर्मी कोरोना संक्रमित - 19 nurses and 6 paramedical staff corona positve in Pune
पुणे। महाराष्ट्र की सांस्कृतिक राजधानी पुणे के रूबी हॉल क्लिनिक में 25 स्वस्थ्यकर्मियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने से हड़कंप मच गया। स्वास्थ्यकर्मियों में 19 नर्सों और 6 अन्य पैरामेडिकल कर्मियों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है।

रूबी हॉल क्लिनिक के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बोमी भोटे ने कहा कि वर्तमान में किसी में भी कोई लक्षण नहीं हैं और सभी की हालत स्थिर है। पिछले हफ्ते, महाराष्ट्र के प्रमुख निजी अस्पताल के सामान्य वार्ड में कार्यरत एक नर्स को कोविड-19 से संक्रमित पाया गया था। अस्पताल ने बाद में अपने 1,000 कर्मचारियों की जांच की।

भोटे ने कहा, ‘चिकित्सा ​​सहायकों सहित 19 नर्सों और छह अन्य कर्मियों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन सभी में कोई लक्षण नहीं है और इनकी हालत बिल्कुल स्थिर है।‘

कोविड-19 से पीड़ित पाए गए सभी कर्मियों को को अस्पताल के एक पृथक इकाई में रखा गया है और उन सभी के करीबी संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाया गया है और उनकी जांच की गई है।

उन्होंने कहा, ‘एहतियाती उपाय के तौर पर, हमने अस्पताल के भीतर एक पूरी इमारत को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए समर्पित कर दिया है। हमारे सामूहिक, समन्वित और व्यापक प्रयास से यह सुनिश्चित हो पाया है कि अस्पताल में एक भी (गैर-कोरोना वायरस) रोगी संक्रमित नहीं हुआ है।‘ (भाषा)