मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 170 farmers were corona vaccinated at the toll plaza in Bhiwani
Written By
Last Modified: शनिवार, 22 मई 2021 (22:12 IST)

भिवानी : टोल प्लाजा पर धरनारत 170 किसानों का हुआ कोरोना टीकाकरण

भिवानी : टोल प्लाजा पर धरनारत 170 किसानों का हुआ कोरोना टीकाकरण - 170 farmers were corona vaccinated at the toll plaza in Bhiwani
भिवानी। हरियाणा के भिवानी में केंद्र के नए कृषि कानूनों के विरोध में कितलाना टोल प्लाजा पर धरनारत 170 किसानों ने कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 टीकाकरण करवाया है। उपायुक्त जयबीर सिंह आर्य ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के सचिव एवं कोविड-19 टीकाकरण के नोडल अधिकारी राजीव प्रसाद के प्रयासों से कितलाना टोल प्लाजा पर धरनारत सभी किसानों के नमूने जांच के लिए एकत्र किए गए, जिसमें दो किसान कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। दोनों किसान गृह पृथकवास में चले गए थे।

आर्य ने कहा कि इसके बाद सभी किसानों ने मिलकर कोविड-19 टीका लगवाने का निर्णय लिया। शुरू में कुछ किसान इस टीकाकरण का विराध कर रहे थे, परन्तु नोडल अधिकारी के समझाने व कोरोना महामारी की गंभीरता के प्रति जागरूक करने पर वे टीकाकरण के लिए तैयार हो गए।

उपायुक्त ने कहा कि किसानों के इस निर्णय का प्रशासन स्वागत करता है और अन्य टोल प्लाजा पर बैठे किसानों से भी आह्वान करता है कि वे भी टीकाकरण अवश्य करवाएं।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
COVID-19 : दिल्ली में 1 हफ्ते और बढ़ाया जा सकता है Lockdown