मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Lockdown can be extended by 1 week in Delhi
Written By
Last Updated : शनिवार, 22 मई 2021 (22:46 IST)

COVID-19 : दिल्ली में 1 हफ्ते और बढ़ाया जा सकता है Lockdown

Coronavirus
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार लॉकडाउन को एक और हफ्ते के लिए बढ़ा सकती है, हालांकि महानगर में कोरोनावायरस (Coronavirus) कोविड-19 की स्थिति में सुधार आ रहा है। आधिकारिक सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने 19 अप्रैल को पहला लॉकडाउन लगाया, जिसे कई बार बढ़ाया गया और आखिर बार 16 मई को लॉकडाउन बढ़ाने की घोषणा की गई थी। केजरीवाल ने आज कहा कि पिछले 24 घंटे में महानगर में करीब 2200 मामले आए और संक्रमण दर भी घटकर 3.5 फीसदी रह गई।

उन्होंने कहा, लेकिन इसका यह मतलब नहीं है कि कोरोनावायरस का खतरा टल गया है। कोरोनावायरस से रक्षा के लिए हमें हरसंभव कदम उठाना होगा।

सूत्रों ने बताया, ‘दूसरी लहर काफी घातक है और काफी कम संभावना है कि लॉकडाउन में ढील दी जाएगी। इस बात की काफी संभावना है कि सरकार एक हफ्ते और लॉकडाउन की घोषणा करेगी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
गुजरात में जबरन धर्म परिवर्तन पर होगी 10 साल की सजा, विधेयक को मिली मंजूरी