सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1539 new cases of covid in Odisha
Written By
Last Updated : शनिवार, 12 फ़रवरी 2022 (16:59 IST)

ओडिशा में कोविड के 1539 नए मामले, 24 लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड के 1539 नए मामले, 24 लोगों की मौत - 1539 new cases of covid in Odisha
भुवनेश्वर। ओडिशा में बीते 24 घंटों में 1,539 नए कोविड मामले और 24 लोग की मौत दर्ज की गई जिससे राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 12,76,114 और मृतकों की संख्या 8,862 हो गई।

 
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सूत्रों ने बताया कि 1,539 नए मामलों में 897 मामले क्वारंटाइन केंद्र और 642 स्थानीय संपर्क मामले हैं। खोरधा जिले में सर्वाधिक 223 मामलों के बाद सुंदरगढ़ में 124 मामले और अंगुल में 119 मामले दर्ज किए गए। इन 3 जिलों में राज्य के कुल नए मामले का 30.27 प्रतिशत हैं।

 
राज्य के 26 जिलों में बीते 24 घंटे में कोविड मामले दहाई के अंक में दर्ज किए गए जबकि मलकानगिरि जिले में केवल 1 मामला दर्ज किया गया। अधिकारियों ने कहा कि पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 24 कोविड मौतें दर्ज की गईं जिससे राज्य में मृतकों की संख्या बढ़कर 8,862 हो गई। खोरधा जिले में 7 मौत, उसके बाद बालासोर में 6 मौत और जजपुर जिले में 3 लोगों की मौत हो गई। लगातार दूसरे दिन राज्य के सभी 30 जिलों में जांच सकारात्मकता दर 5 प्रतिशत से कम दर्ज की गईं।
 
संक्रमण जांच दर में शुक्रवार के 2.30 प्रतिशत से शनिवार को 2.47 प्रतिशत कुल वृद्धि दर्ज की गई। राज्य के 30 जिले में से 12 जिले में संक्रमण जांच दर 2 प्रतिशत से कम है। राज्य में सक्रिय मामले गिरकर 13,285 हो गए जिसमें खोरधा जिले में अकेले 2,642 मामले हैं। यह राज्य के कुल सक्रिय मामलों का 20 प्रतिशत है। सूत्रों ने बताया कि 2,483 कोविड मरीज का शुक्रवार को वायरस से इलाज हुआ जिससे राज्य में स्वस्थ होने वालों की संख्या 12,53,914 हो गई।
ये भी पढ़ें
CM शिवराज ने सिंगल क्लिक से 49 लाख किसानों के खाते में पहुंचाई 7600 करोड़ की राशि