• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 13 new Corona cases in Bihar, number of infected increased to 563
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 मई 2020 (17:32 IST)

बिहार में Corona के 13 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 563 हुई

बिहार में Corona के 13 नए मामले, संक्रमितों की संख्या बढ़कर 563 हुई - 13 new Corona cases in Bihar, number of infected increased to 563
पटना। बिहार में शुक्रवार को कोरोना वायरस (Corona virus) कोविड-19 संक्रमण के 13 नए मामले आने के साथ प्रदेश में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 563 हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने आज बताया कि समस्तीपुर जिले में छह, दरभंगा में तीन, सहरसा में 2 और सुपौल एवं कटिहार में कोरोना वायरस संक्रमण का एक-एक मामला सामने आया है।

उन्होंने बताया कि इनमें से 12 बिहार के बाहर से आए हैं और आने के बाद से ही पृथक-वास में रखे गए हैं। बिहार के 38 जिलों में से 35 जिलों में कोविड-19 के मामले अब तक प्रकाश में आए हैं। बिहार में कोरोना वायरस संक्रमण के मामले अब तक सबसे अधिक मुंगेर में 102, बक्सर में 56, रोहतास में 54, पटना में 47, नालंदा में 36, सिवान एवं कैमूर में 32-32, मधुबनी में 24, गोपालगंज एवं भोजपुर में 18-18, औरंगाबाद में 14, बेगूसराय एवं भागलपुर में 13-13, पश्चिम चंपारण में 11, कटिहार में 11, पूर्वी चंपारण में नौ, सारण एवं दरभंगा में आठ, समस्तीपुर में सात, गया एवं सीतामढ़ी छह-छह, जहानाबाद एवं अरवल में पांच-पांच, लखीसराय एवं नवादा में चार-चार, बांका, शिवहर एवं वैशाली में तीन-तीन, पूर्णिया, अररिया, मधेपुरा एवं सहरसा में दो-दो तथा शेखपुरा, किशनगंज एवं सुपौल में एक-एक मामले प्रकाश में आए हैं।

बिहार में अब तक कोरोना वायरस के संदिग्ध 31693 कोरोना नमूनों की जांच की जा चुकी है और कोरोना संक्रमित 246 मरीज ठीक हुए हैं। गौरतलब है कि 21 मार्च को मुंगेर जिला निवासी एक मरीज एवं 17 अप्रैल को वैशाली जिला निवासी एक मरीज की पटना एम्स में तथा एक मई को पूर्वी चंपारण जिला निवासी एक मरीज, दो मई को सीतामढ़ी जिला निवासी एक मरीज की नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में एवं गुरुवार को जमुहार स्थित नारायण मेडिकल कॉलेज अस्पताल में रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम निवासी एक वृद्ध की मौत हो गई थी।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
Corona virus संक्रमित लोगों का अध्ययन करेगा ICMR