सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. USA on chinese N-95 mask
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 मई 2020 (15:37 IST)

अमेरिका ने चीन की 7 कंपनियों के एन-95 मास्क को बताया घटिया

अमेरिका ने चीन की 7 कंपनियों के एन-95 मास्क को बताया घटिया - USA on chinese N-95 mask
वॉशिंगटन। अमेरिका ने वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) से बचाव के लिए इस्तेमाल होने वाले चीन की 7 कंपनियों के एन-95 मास्क को घटिया करार दिया है और कहा है कि जांच में ये मास्क इस संक्रमण से बचाव करने में सक्षम नहीं पाए गए। 
 
अमेरिका के खाद्य एवं औषधि प्रशासन (एफडीए) ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर यह जानकारी दी है। उसने बताया कि जांच में पाया गया है कि चीन की सात कंपनियों के एन-95 मास्क घटिया हैं और इस संक्रमण से बचाव करने में सक्षम नहीं हैं।
   
अमेरिका ने जिन चीनी कंपनियों द्वारा निर्मित एन-19 की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए इसे खारिज किया है, उनमें सीटीटी को, डैडीबेबी को, डांगगुआन शियांडा मेडिकल इक्विपमेंट को, गुआंगडॉग फेइ फैन एमस्टार टेक्नोलॉजी, गुआंगडॉन्ग न्यूओकांग मेडिकल टेक्नोलॉजी को., हुइझो हुईनूओ टेक्नोलॉजी को. और लंशान शेंडुन टेक्नोलॉजी को. शामिल हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : ठाणे में कोविड-19 के 142 नए मामले