रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. BJP MLA claims cow slaughter incidents rising in Corona time
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 मई 2020 (13:32 IST)

भाजपा विधायक का बड़ा आरोप, Lockdown में हो रही है गोहत्या

भाजपा विधायक का बड़ा आरोप, Lockdown में हो रही है गोहत्या - BJP MLA claims cow slaughter incidents rising in Corona time
बहराइच। बहराइच जिले से भाजपा के एक विधायक ने आरोप लगाया है कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से जिले में बड़ी संख्या में गोहत्याएं हो रही है।

जिले के महसी विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक सुरेश्वर सिंह ने 6 मई को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव (गृह) को लिखे पत्र में कहा है, ‘जब से कोविड-19 महामारी के कारण बंद लागू किया गया है, तब से बहराइच जिले में अंधाधुंध गोहत्याएं हो रही हैं।'

विधायक ने पत्र में लिखा है, ‘सक्षम अधिकारी/सरकार पूरे प्रकरण की समीक्षा कर कोई हल निकाले, अन्यथा गौ माता के दर्शन भी नहीं हो सकेंगे।‘

इस संबंध में बहराइच के पुलिस अधीक्षक विपिन मिश्र से जब बात करने की कोशिश की गई, तो उन्होंने कहा कि राजनीतिक पत्रों पर जवाब देने की मुझसे अपेक्षा न की जाय। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Corona Live Updates : मेंगलुरु में सैकड़ों प्रवासी मजदूर रेलवे स्टेशन पर उमड़े, तत्काल घर वापस भेजने की मांग