गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. hina khan says ramadan in lockdown is a boon
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 मई 2020 (16:52 IST)

लॉकडाउन में रमजान के महीने को इस वजह से वरदान मानती हैं हिना खान

लॉकडाउन में रमजान के महीने को इस वजह से वरदान मानती हैं हिना खान - hina khan says ramadan in lockdown is a boon
रमजान के पाक महीने में हिना खान भी इबादत करते हुए सभी के लिए दुआ मांग रही हैं। हिना खान का कहना है कि लॉकडाउन में रमजान 2020 एक वरदान है।

 
हिना खान ने कहा कि हर साल की तुलना में इस साल का रमजान एक वरदान हैं क्योंकि हर साल सभी रोजा के साथ-साथ अपना काम भी करते थे। लेकिन इस बार लॉकडाउन के चलते लोगों को काफी राहत मिली है। इसलिए रमजान 2020 एक वरदान है, घर पर आराम करें। 
हालांकि, इफ्तार के लिए हिना के पास पर्याप्त सामान नहीं है, लेकिन वह किचन का इस्तेमाल करके इसे और बेहतर बना रही हैं। उन्होंने कहा, मेरा जो भी खाने का मन करता है उसे मैं अपनी किचन में एक्सपेरिमेंट करती हूं। खासतौर से इस समय मैं वही बनाने की कोशिश करती हूं, जो खाने का दिल करता है। 
 
बता दें कि लॉकडाउन के बाद भी हिना खान अपने स्टाइल को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहती हैं। बीते दिनों उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की थी, जिसमें वे पारंपरिक अंदाज में नजर आ रही थीं। तस्वीर में येलो सूट में हिना खान की अदा देखने लायक थी।
 
बता दें कि हिना खान ने टीवी की दुनिया में अपनी दमदार पहचान बनाने के बाद बॉलीवुड में भी खूब नाम कमाया है। फिल्म और सीरियल के अलावा एक्ट्रेस रिएलिटी शो में भी नजर आ चुकी हैं, जिसमें खतरों के खिलाड़ी और बिग बॉस 11 शामिल है।
ये भी पढ़ें
कास्टिंग काउच को लेकर चित्रांगदा सिंह का खुलासा, इंडस्ट्री में होता है लेकिन कोई जबरदस्ती नहीं करता...