शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. shahrukh khan horror web series betaal trailer out
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 मई 2020 (16:32 IST)

शाहरुख खान की हॉरर वेब सीरीज 'बेताल' का ट्रेलर रिलीज

शाहरुख खान की हॉरर वेब सीरीज 'बेताल' का ट्रेलर रिलीज - shahrukh khan horror web series betaal trailer out
बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक वेब सीरीज रिलीज करने जा रही है। शाहरुख की रेड चिलीज ने अमेरिकी प्रोड्यूसर जेसन ब्लम की कंपनी ब्लमहाउस प्रोडक्शन्स के साथ मिलकर नेटफ्लिक्स ओरिजनल वेब सीरीज 'बेताल' बनाई है।

 
इस वेब सीरीज का ट्रेलर रिलीज हो चुका है, जिसे खुद शाहरुख खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। वेब सीरीज का ट्रेलर हॉरर और थ्रिलर से भरपूर है, जो फैंस में एक्साइटमेंट लाने के लिए काफी है। 
 
'बेताल' की कहानी एक गांव की है, जहां दो दशक पुरानी ईस्ट इंडिया कंपनी का कर्नल बेताल अपनी जोम्बियों की फौज के साथ वापस लौट आता है। इंडियन पुलिस फोर्स और आर्मी गांव वालों की मदद के लिए आगे आते हैं और भूतों से जंग की तैयारी करते हैं। ये हॉरर फिक्शनल वेब सीरीज दर्शकों को कितनी पसंद आती है ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा।
 
शाहरुख खान ने 'बेताल' का ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा, 'आप राक्षसों से युद्ध करने के लिए कितनी दूर जाएंगे? हमारी दूसरी वेब सीरीज बेताल, एक हॉरर और थ्रिलर कहानी, 24 मई को रिलीज होने वाली है।' 
 
बेताल को पैट्रिक ग्राहम ने निर्देशित किया है। बेताल में विनीत कुमार, अहाना कुमरा, सुचित्रा पिल्लई, जितेंद्र जोशी, मंजरी पुपला और सायना आनंद जैसे कलाकार मुख्य भूमिका निभाते नजर आएंगे।
ये भी पढ़ें
लॉकडाउन में रमजान के महीने को इस वजह से वरदान मानती हैं हिना खान