गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 10 more deaths due to Corona infection in Rajasthan, 84 new cases
Written By
Last Modified: गुरुवार, 18 जून 2020 (12:40 IST)

राजस्थान में Corona संक्रमण से 10 और मौत, 84 नए मामले

राजस्थान में Corona संक्रमण से 10 और मौत, 84 नए मामले - 10 more deaths due to Corona infection in Rajasthan, 84 new cases
जयपुर। राजस्थान में कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण से गुरुवार को 10 लोगों की मौत हो गई, इससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की संख्या 323 हो गई है। संक्रमण के 84 नए मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस के संक्रमित लोगों की कुल संख्या 13,626 हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार को भरतपुर में छह, बीकानेर में दो, बाड़मेर व चित्तौड़गढ़ में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हुई है। इससे राज्य में मरने वालों की कुल संख्या 323 हो गई है। केवल जयपुर में कोरोनावायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 141 हो गई है जबकि जोधपुर में 28, भरतपुर में 26, कोटा में 18, अजमेर में 12 व नागौर में दस संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 21 रोगियों की भी यहां मौत हुई है।

गुरुवार सुबह साढ़े 10 बजे तक राज्य में संक्रमण के 84 नए मामले सामने आए। इनमें भरतपुर में 31, जयुपर में 28, सिरोही में सात, झुंझुनू में छह, झालावाड़ में पांच व चुरू में तीन नए मामले शामिल हैं।
राजस्थान में कोरोनावायरस संक्रमण के कुल मामलों में दो इतालवी नागरिकों के साथ-साथ 61 वे लोग भी हैं जिन्हें ईरान से लाकर जोधपुर व जैसलमेर में सेना के आरोग्य केंद्रों में ठहराया गया था। राज्यभर में कोरोनावायरस संक्रमण के कारण कई थाना क्षेत्रों में कर्फ्यू लगा हुआ है।(भाषा) 
ये भी पढ़ें
नजर दुश्‍मन पर, उंगलियां ट्र‍िगर पर थीं, तीन महीने बाद मेजर शैतानसिंह का शव भी चीनियों से लड़ता हुआ मिला