• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. 1,043 dead due to coronavirus in Rajasthan
Written By
Last Updated : सोमवार, 31 अगस्त 2020 (03:11 IST)

Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में कोरोना से 13 और लोगों की मौत

Rajasthan Coronavirus Update : राजस्थान में कोरोना से 13 और लोगों की मौत - 1,043 dead due to coronavirus in Rajasthan
जयपुर। राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से रविवार को 13 और लोगों की मौत के बाद राज्य में इस घातक संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,043 हो गई है। इसके साथ ही 1,450 नए संक्रमित मिलने से राज्य में संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 80,227 हो गई जिनमें से 14,091 रोगी उपचाराधीन हैं।
 
एक अधिकारी ने बताया कि रविवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में 13 और संक्रमितों की मौत हो गई, जिनमें जयपुर में दो, अजमेर, भरतपुर, डूंगरपुर, बीकानेर, जोधपुर, कोटा, पाली, प्रतापगढ़, सीकर, टोंक और उदयपुर में एक-एक संक्रमित मरीज की मौत हो गई। इससे राज्य में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 1,043 हो गई है।
 
उन्होंने कहा कि केवल जयपुर में कोरोना वायरस संक्रमण से मरने वालों की संख्या 273 हो गई  है जबकि जोधपुर में 96, बीकानेर में 73, कोटा में 72, अजमेर में 70, भरतपुर में 69, पाली में 44, नागौर में 42, उदयपुर में 27, अलवर में 24 तथा धौलपुर में 20 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। अन्य राज्यों के 39 रोगियों की भी यहां मौत हो गई है।
 
वहीं रविवार रात साढ़े आठ बजे तक राज्य में सामने आए 1,450 नए मामलों में जयपुर में 241, कोटा में 200, जोधपुर में 149, झालावाड में 123, अलवर में 93, पाली में 55, अजमेर में 49, उदयपुर में 47, बीकानेर में 46, नागौर में 40, बांरा में 36, डूंगरपुर में 33, भरतपुर में 31, दौसा व गंगानगर में 25-25, बाडमेर, चित्तोडगढ़ तथा चूरू में 22-22, सीकर में 19, बांसवाड़ा में 18, जैसलमेर में 17, हनुमानगढ़, करौली और प्रतापगढ़ में 15-15, सवाईमाधोपुर व जालौर में 14-14, धौलपुर, राजसमंद, सिरोही एवं टोंक में 12-12, झुंझुनूं में 7, भीलवाडा में 5 और बूंदी में 4 नए मामले शामिल हैं।
 
राज्य में अब तक 23,02,023 लोगों के नमूने जांच के लिए गए। उनमें से 80,227 लोग संक्रमित पाए गए। 3,031 लोगो की जांच प्रक्रियाधीन है जबकि 14,091 रोगी उपचाराधीन हैं।