• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
  6. विनेगर से करें माइक्रोवेव की सफाई
Written By WD

विनेगर से करें माइक्रोवेव की सफाई

विनेगर
ND

अगर आप माइक्रोवेव की सफाई और दुर्गंध दूर करना चाहते हैं तो निम्न टिप्स अजमाएं...

- वन फोर्थ कप विनेगर और एक कप पानी को माइक्रोवेव प्रूफ ग्लास बॉउल में भरकर 5 मिनट हाई माइक्रो करें।

- विनेगर और वॉटर की स्टीम सभी तरह की दुर्गंध को दूर कर देती है और जमे हुए दाग धब्बों को नरम कर देती है।

- जब विनेगर और पानी का मिश्रण ठंडा हो जाए, तो उसमें कपड़ा या स्पंज डुबो कर अंदर की सरफेस और डोर समेत चारों ओर पोछें।

- माइक्रोवेव का डोर ओपन कर उसकी स्टीम को बाहर निकलने दें। इसके बाद साइड वॉल पर लगे दाग धब्बों को कपड़े की सहायता से पोछें।