रविवार, 6 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कुकिंग टिप्स
  6. विनेगर से करें माइक्रोवेव की सफाई
Written By WD

विनेगर से करें माइक्रोवेव की सफाई

microwave | विनेगर से करें माइक्रोवेव की सफाई
ND

अगर आप माइक्रोवेव की सफाई और दुर्गंध दूर करना चाहते हैं तो निम्न टिप्स अजमाएं...

- वन फोर्थ कप विनेगर और एक कप पानी को माइक्रोवेव प्रूफ ग्लास बॉउल में भरकर 5 मिनट हाई माइक्रो करें।

- विनेगर और वॉटर की स्टीम सभी तरह की दुर्गंध को दूर कर देती है और जमे हुए दाग धब्बों को नरम कर देती है।

- जब विनेगर और पानी का मिश्रण ठंडा हो जाए, तो उसमें कपड़ा या स्पंज डुबो कर अंदर की सरफेस और डोर समेत चारों ओर पोछें।

- माइक्रोवेव का डोर ओपन कर उसकी स्टीम को बाहर निकलने दें। इसके बाद साइड वॉल पर लगे दाग धब्बों को कपड़े की सहायता से पोछें।