• Webdunia Deals
  1. लाइफ स्‍टाइल
  2. »
  3. व्यंजन
  4. »
  5. कॉन्टिनेंटल फूड
Written By WD

स्‍प्रिंग रोल

संध्या मिरचंदानी

स्प्रिंग रोल
ND

सामग्री कवरिंग के लिए- आधा कटोरी मैदा, 2 से 3 आरारोट, नमक स्‍वादानुसार, चुटकी भर काली मिर्च, फिलिंग के लिए- 1 टेबल स्‍पून तेल, 1 टी-स्‍पून बारीक कटी लहसुन, आधा टी स्‍पून चीली सॉस और आधा टी स्‍पून सोया सॉस।

विधि:
कवरिंग की सारी सामग्री मिलाएँ और नरम आटा गूँथ लें। आटा गूँथने के 8 से 10 मिनट बाद 7-8 लोइयाँ बनाएँ और चपाती जैसा बेल कर अलग रखें। 2 टी स्‍पून तेल में अदरक, लहसुन, प्‍याज और हरी मिर्च डालें। 2-3 मिनट तक पकाएँ।

सब्‍जियाँ डालें। करीब 2 मिनट पकाएँ। नमक, काली मिर्च और अजिनोमोटो और सॉस डालकर अलग रखें। चपाती के चारों ओर सिलिंग पेस्‍ट (2-3 टेबल स्‍पून मैदा और 2 से 3 टेबल स्‍पून पानी का मिश्रण) लगाएँ। फिलिंग को इन चपातियों के एक साइड पर रखें और लिफाफेनुमा फोल्‍ड करें। डीप फ्राई करें और तिकोना काट लें। टूथपिक और सॉस लगाकर पेश करें।