बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. छत्तीसगढ़
  4. Chief Minister Vishnudev Sai met his school teacher
Written By
Last Modified: रायपुर , गुरुवार, 26 सितम्बर 2024 (18:15 IST)

Chhattisgarh : अपने स्कूली शिक्षक से मिले CM विष्णुदेव, चरण स्पर्श कर हुए भाव विभोर, पुराने दिनों को किया याद

Chhattisgarh : अपने स्कूली शिक्षक से मिले CM विष्णुदेव, चरण स्पर्श कर हुए भाव विभोर, पुराने दिनों को किया याद - Chief Minister Vishnudev Sai met his school teacher
Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय अपने बचपन के स्कूली शिक्षक राजेश्वर पाठक से मुलाकात कर भाव विभोर हो गए। उन्होंने अपने स्कूल के दिनों को याद किया और अपने शिक्षक के चरण स्पर्श कर अभिवादन किया। मुख्यमंत्री ने उन्हें शॉल एवं श्रीफल भेंट कर सम्मानित भी किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि गुरुजनों का ही आशीर्वाद है कि मैं यहां तक पहुंच पाया हूं, ऐसा कहते हुए उन्होंने अपने शिक्षक से फिर से आशीर्वाद मांगा और उनके शिक्षक ने भी पूरे दिल से आशीर्वाद दिया।
मुख्यमंत्री साय को स्कूल पढ़ाने वाले 94 वर्षीय शिक्षक राजेश्वर पाठक ने बताया कि जब वे लोयला उच्चतर माध्यमिक शाला कुनकुरी में पढ़ाया करते थे तब मुख्यमंत्री साय छात्र हुआ करते थे। वे बचपन से ही बहुत प्रतिभावान, आज्ञाकारी और विनम्र स्वभाव के थे।

पाठक ने बताया कि सौम्यता और सरलता साय की विशिष्ट पहचान थी। जब वे सांसद थे, तब भी और मुख्यमंत्री बनने के बाद जब भी वे मिले तो उनमें वही विनम्रता और वही सम्मान का भाव दिखा, जो अद्भुत है।