राहुल को होमवर्क करने की सलाह
रायपुर। पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भाजपा के बारे में टिप्पणी करने के लिए आड़े हाथों लेते हुए उन्हें होमवर्क करने तथा पढ़ने-लिखने की सलाह दी है।प्रसाद ने रविवार को यहां प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि गांधी ने जिस भाषा का प्रयोग देश के मुख्य विपक्षी दल के लिए किया, उस भाषा का प्रयोग उनके पूर्वजों नेहरूजी, इंदिराजी एवं राजीवजी ने दल के लिए तो दूर, विपक्षी नेताओं के लिए भी नहीं किया। जेपी आंदोलन में भी हमलों के बाद भी इंदिराजी ने ऐसी बातें नहीं कीं, जो गांधी ने कीं।उन्होंने कहा कि गांधी अपने भाषणों में बड़ी-बड़ी बातें और तमाम नसीहतें भी देते हैं, पर केंद्र की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन सरकार के भ्रष्टाचार तथा बहनोई के भूमि घोटाले के बारे में भी उन्हें अपनी राय रखनी चाहिए।उन्होंने गांधी के छत्तीसगढ़ से पलायन और बेरोजगारी बढ़ने के बारे में लगाए गए आरोप को भ्रामक करार दिया। गांधी द्वारा झीरम घाटी मामले को उठाए जाने का जिक्र करते हुए कहा कि मामले की जांच केंद्र की अधीन जांच एजेंसी एनआईए कर रही है। जांच क्यों तेजी से नहीं हो रही है? यह उन्हें केंद्रीय गृहमंत्री से पूछना चाहिए।उन्होंने आरोप लगाया कि एनआई की रिपोर्ट को कांग्रेस पार्टी के भीतर के अंतरविरोध को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है। (वार्ता)