वोट के लिए अभी भी जोर आजमाइश
रायपुर। विधानसभा चुनाव में मतदान के बाद भी एक-एक वोट के लिए प्रत्याशियों की जोर आजमाइश चल रही है। चुनाव ड्यूटी में लगे कर्मचारी डाक मतपत्र का इस्तेमाल कर सकते हैं। मतगणना शुरू होने के एक घंटे पहले तक वे डाकमत पत्र के जरिए मतदान कर सकते हैं।माना जा रहा है कि संघर्षपूर्ण मुकाबले की स्थिति में एक वोट से प्रत्याशी की किस्मत बदल सकती है। इसकी महत्ता को देखते हुए प्रत्याशियों की नजर कर्मचारियों के डाक मतपत्र पर है और इसके लिए वे कर्मचारियों से घर व दफ्तर में अथवा फोन पर संपर्क कर रहे हैं। डाक मतपत्र के लिए एड़ी चोटी करने वालों में ज्यादातर कांग्रेस व भाजपा के ही प्रत्याशी हैं, क्योंकि अधिकांश सीटों में इनके बीच ही काँटे का मुकाबला बताया जा रहा है। प्रत्याशियों का मानना है कि कड़े संघर्ष की स्थिति में एक-एक वोट जरूरी है। निर्वाचन आयोग द्वारा डाक मतपत्र उन अधिकारी-कर्मचारियों को दिया गया है, जो चुनाव ड्यूटी के कारण 14 व 20 नवंबर के मतदान में हिस्सा नहीं ले पाए। चुनाव में प्रदेशभर में करीब डेढ़ से दो लाख अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगी थी। 8 दिसंबर को मतगणना शुरू होने के एक घंटा पहले तक डाक मतपत्र के जरिए मतदान किया जा सकता है। जानकारी के मुताबिक इनमें से करीब आधे अधिकारी-कर्मचारी डाक मतपत्र का इस्तेमाल कर चुके हैं। शेष कर्मचारियों के पास अभी भी मौका है, जिन्हें प्रत्याशी अपने पक्ष में करने के लिए जुटे हुए हैं। (नईदुनिया)