इन क्षेत्रों में आएगा नौकरियों का वसंत
अक्सर युवाओं को इस बात को लेकर उत्सुकता रहती है कि किस क्षेत्र में नौकरियों की बहार सबसे ज्यादा रहेगी। मंदी से निकल चुकी अर्थव्यवस्था में वैसे तो कई क्षेत्रों में नौकरियों की संभावना बनती है परंतु विशेषज्ञों की मानें तो वर्ष 2010 में इन क्षेत्रों में नौकरियों की बहार रहेगी।आईटी क्षेत्रआईटी व आईटीईएस क्षेत्र में सबसे ज्यादा नौकरियाँ होने की संभावना जताई जा रही है। इनमें आईटी के अलावा बीपीओ (बिजनेस प्रोसेस आउटसोर्सिंग),केपीओ (नॉलेज प्रोसेस आउटसोर्सिंग), एलपीओ (लीगल प्रोसेस आउटसोर्सिंग) क्षेत्र में नौकरियों सबसे ज्यादा दी जाने की संभावना है। एक अनुमान के मुताबिक इस क्षेत्र में 23,00,000 नौकरियाँ वर्षभर में दी जा सकती है। बीपीओ के बारे में यह तथ्य भी सामने आ रहा है कि कंपनिया अब छोटे शहरो की ओर भी रुख कर सकती है। क्योंकि मेट्रो शहरों में प्रापर्टी के दाम काफी ज्यादा बढ़ चुके है साथ ही इन शहरों में कर्मचारियों को छोटे शहरों के मुकाबले ज्यादा वेतन देना पड़ता है।रिटेल सेक्टर आईटी के बाद रिटेल सेक्टर में सबसे ज्यादा नौकरियों की संभावना है। एसोचैम के अनुसार वर्ष 2010 में रिटेल सेक्टर 20 लाख नौकरियों का सृजन करेगा।एविएशन भले ही वर्तमान में एविएशन सेक्टर की हालत खराब चल रही हो पर विशेषज्ञों की मानें तो इस क्षेत्र में नौकरियों की संभावना जरूर बनती है खासतौर पर मैनजेर, ग्राउड स्टाफ, केबिन क्रू आदि के लिए माँग बने रहने की संभावना है।हेल्थ केयर सेक्टर हेल्थ के क्षेत्र में काफी नौकरियों की संभावना नजर आ रही है। इसमें न केवल नर्सिंग, अस्पतालों व अन्य संबंधित क्षेत्र आते हैं बल्कि हेल्थ इंश्युरेंस ऐसा क्षेत्र है जिसमें काफी ज्यादा विकास होने की बात कही जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक देश की मात्र 10 प्रतिशत जनता ने हेल्थ इंश्युरेंस की पॉलिसी ले रखी है। अगर यह संख्या बढ़ती है जिसकी संभावना भी बहुत है तब इससे संबंधित अन्य कार्यों की माँग भी काफी बढ़ेगी।होटल इंडस्ट्री कॉमनवेल्थ गेम्स के कारण देशभर में होटल व टूरिज्म इंडस्ट्री को वर्ष 2010 में काफी अच्छा बिजनेस मिल सकता है। विशेषज्ञों की मानें तो इस क्षेत्र में लगभग एक लाख नए लोगों की जरूरत पड़ेगी और इस हेतु भर्ती की प्रक्रिया जल्द आरंभ होगी।