एनजीओ मैनेजमेंट में कैसे बनाएँ करियर?
मार्गदर्शन
-
जयंतीलाल भंडारी मैं एनजीओ मैनेजमेंट के क्षेत्र में करियर बनाना चाहता हूँ। कृपया मार्गदर्शन प्रदान करें। -
संदीप चौधरी, सैलाना (रतलाम)वर्तमान दौर में एनजीओ (गैर सरकारी संस्था) का प्रबंधन एक महत्वपूर्ण कार्य है। एनजीओ द्वारा प्रतिवर्ष अरबों रुपए की सुविधाएँ लाखों-करोड़ों लोगों तक पहुँचाई जाती हैं और कहीं न कहीं एनजीओ प्रबंधन में ढिलाई की बात भी सामने आती रहती है। यही कारण है कि एनजीओ प्रबंधन संबंधी प्रशिक्षण से इस क्षेत्र को नई दिशा मिल रही है। वर्तमान में देश के विभिन्न शिक्षण संस्थानों द्वारा पीजी डिप्लोमा इन एनजीओ मैनेजमेंट पाठ्यक्रम संचालित किया जा रहा है। इस पाठ्यक्रम में प्रवेश हेतु अभ्यर्थी को स्नातक परीक्षा 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण करना आवश्यक है। इस कोर्स को करने के बाद एनजीओ मैनेजर के लिए सामुदायिक सेवा प्रदाता, रिसर्च फैलो इन एनजीओ वित्त तथा मानव संसाधन के गैर सरकारी संस्थान में मैनेजर, फिक्की, मिनिस्ट्री ऑफ यूथ अफेयर्स, अमर ज्योति चैरिटेबल ट्रस्ट आदि में रोजगार के उज्ज्वल अवसर हैं। ग्रामीण चिकित्सा क्षेत्र, एड्स, महिला सशक्तिकरण, सूखा या बाढ़ पुनर्वास सेंटर, बच्चों की शिक्षा जैसे अनेक क्षेत्रों में भी एनजीओ प्रबंधकों के लिए उजले अवसर हैं। एनजीओ मैनेजमेंट का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान हैं- लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ, भारतीय उद्यमिता विकास संस्थान, गाँधीनगर (गुजरात), अन्नामलाई विश्वविद्यालय, अन्नाामलाई नगर, तमिलनाडु, मदुरै कामराज विश्वविद्यालय, मदुरै, एमिटी विश्वविद्यालय, नोएडा।पॉटरी डिजाइनिंग का कोर्स पत्राचार माध्यम से किस संस्थान में उपलब्ध है? -
रूपा धुर्वे, रायगढ़पॉटरी डिजाइनिंग का पत्राचार कोर्स इंदिरा गाँधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली में उपलब्ध है।बधिरों के अध्यापक प्रशिक्षण कोर्स हेतु इंदौर में कहाँ संपर्क किया जा सकता है? -
पवन बंसल, इंदौरइस हेतु संजीवनी सेवा संगम, श्रवण विकलांग संस्थान एवं संस्थान केंद्र स्कीम नं. 54, सत्यसाँईं विद्या विहार के पीछे, एबी रोड, इंदौर से संपर्क किया जा सकता है।फ्रेंच भाषा का कोर्स कराने वाले प्रमुख संस्थान कौन-कौनसे हैं? -
पायल शर्मा, मझोली (जबलपुर)फ्रेंच भाषा के लिए जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नई दिल्ली, बनारस हिन्दू विश्वविद्यालय, वाराणसी, एमएस यूनिवर्सिटी वड़ोदरा प्रमुख अध्ययन केंद्र हैं।कृषि अनुसंधान सेवा परीक्षा में बैठने हेतु शैक्षणिक योग्यता क्या होनी चाहिए? -
जीवन बैस,ढीमरखेड़ा (कटनी)भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद नई दिल्ली द्वारा आयोजित कृषि अनुसंधान सेवा परीक्षा में बैठने के लिए उम्मीदवार के पास कृषि विज्ञान में मास्टर डिग्री अथवा कृषि से जुड़े अन्य विषयों में मास्टर डिग्री होनी चाहिए।