रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. व्यापार
  3. बजट 2016-17
  4. Union Budget 2016-17, central government, income tax
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 29 फ़रवरी 2016 (22:27 IST)

अमीरों पर बढ़ा 3 प्रतिशत अधिभार

अमीरों पर बढ़ा 3 प्रतिशत अधिभार - Union Budget 2016-17, central government, income tax
नई दिल्ली। सरकार ने एक करोड़ रुपए सालाना से अधिक कमाई करने वाले अति धनाढ्य वर्ग पर कर अधिभार 3 प्रतिशत बढ़ाकर 15 प्रतिशत कर दिया। वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा सोमवार को पेश 2016-17 के आम बजट में कहा गया है, ‘कंपनियों, फर्मों और सहकारी समितियों को छोड़कर एक करोड़ रुपए से अधिक कमाई करने वाले व्यक्तियों पर अधिभार 12 प्रतिशत से बढ़ाकर 15 प्रतिशत किया गया है। 
 
वित्तमंत्री ने हालांकि व्यक्तिगत आयकर के मौजूदा स्लैब में कोई बदलाव नहीं किया। एक करोड़ रुपए अथवा इससे अधिक की व्यक्तिगत आय पर 10 प्रतिशत की दर से अधिभार वर्ष 2013-14 में तत्कालीन वित्त मंत्री पी. चिदंबरम ने लगाया था। 
 
इसके बाद जेटली ने अपने पिछले बजट में संपत्ति कर समाप्त कर दिया था और उसके बदले एक करोड़ रुपए की कर योग्य कमाई वाले अति धनाढ्य श्रेणी के लोगों पर दो प्रतिशत का अतिरिक्त अधिभार लगा दिया था। (भाषा)