सोमवार, 2 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2012-13
Written By WD

बजट : शेयर बाजार में निवेश के लिए नई स्कीम

बजट : शेयर बाजार में निवेश के लिए नई स्कीम -
FILE
वित्तमंत्री प्रणमुखर्जने संसद में बजट पेश करते हुए छोटे निवेशकों के लिए नई स्कीम लाने की घोषणा की। वित्मंत्रप्रस्ताबाजाबाफिछोटनिवेशकोआकर्षिकरनमेसफरहेगा।

उन्होंने शेयर बाजार में छोटे निवेशकों को आकर्षित करने के ‍लि्ए राजीव गांधी इक्विटी सेविंग स्कीम की घोषणा की। इस स्कीम से बाजार में 50 हजार तक के निवेश करने वालों को फायदा होगा।

वित्तमंत्री ने कहा कि 10 लाख से कम आय वर्ग के लोग इस स्कीम का लाभ उठा पाएंगे। इस स्कीम के तहत 3 साल का लाक इन पीरीयड होगा।

उन्होंने कहा कि इंफ्रास्ट्रक्चर उद्योग को मजबूती प्रदान करने के लिए 60 हजार करोड़ रुपए के इंफ्रास्ट्रक्चरल बान्ड लाने की घोषणा की। बिजली क्षेत्र के लिए 10 हजार करोड़ टैक्स फ्री बान्ड लाने की भी उन्होंने घोषणा की। (वेबदुनिया)