रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2011-12
Written By भाषा
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 28 फ़रवरी 2011 (19:08 IST)

जब बजट के दो पैरा ही भूल गए दादा

जब बजट के दो पैरा ही भूल गए दादा -
वित्त मंत्री प्रणब मुखर्जी को समय सीमा के भीतर अपना बजट भाषण पढ़ने की इतनी बेचैनी थी कि वह आज जल्दबाजी में दो पैरा पढ़ना ही भूल गए।

लोकसभा में आज वर्ष 2011-12 का बजट भाषण पढ़ने के दौरान प्रणब दा कुछ देर के लिए अटके, लेकिन उसके बाद भाषण पढ़ते चले गए। कुछ देर बाद फिर रुके और लोकसभा अध्यक्ष मीरा कुमार से कहा कि मैडम मैं अपना बजट भाषण समय पर पूरा करने की बेचैनी में दो पैरा पढ़ना भूल गया हूँ, यदि आप मुझे अनुमति दें तो मैं ये दो पैरा पढ़ दूँ।

हालाँकि उन्होंने कहा कि इन दो पैरा में सामान्य बातें हैं और कर छूट का उनमें जिक्र नहीं है। (भाषा)