• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. व्यापार
  4. »
  5. बजट 2011-12
Written By भाषा

आयकर छूट सीमा 1.80 लाख रुपए

आयकर छूट सीमा 1.80 लाख रुपए -
वित्तमंत्री प्रणब मुखर्जी ने आज संसद में वर्ष 2011-12 के लिए पेश बजट में आयकर दाताओं के लिए छूट की सीमा 1.60 लाख से बढ़ाकर 1.80 लाख रुपए कर दी।

उन्होंने 80 साल से ज्यादा उम्र के नागरिकों को विशेष छूट देने की घोषणा की। उन्हेब 5 लारुपकोनहीलगेगावरिष्ठ नागरिकों की उम्र को भी 65 से घटाकर 60 साल कर दिया गयाआयकर सीमा दो लाख 40 हजार से बढ़ाकर दो लाख 50 हजार रुपए कर दी गई।

महिला आयकरदाताओं को इस साल बजट में किसी भी प्रकार की टैक्स छूट नहीं दी गई है। उन्हें अब भी 1.90 लाख रुपए पर कर देना होगा।

प्रणब ने कहा कि छोटे करदाताओं के लिए टैक्स भरने की प्रक्रिया आसान होगी। अब कंपनी ही वेतन भोगियों का रिर्टन भरेगी। रिटर्न दाखिल नहीं करने वालों की अलग श्रेणी बनाने की घोषणा उन्होंने की। (वेबदुनिया न्यूज)