मंगलवार, 29 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. रक्तबीज की कहानी
Written By समय ताम्रकर

रक्तबीज की कहानी

रक्तबीज
बैनर : ओम साई ज्योति फिल्म्स
निर्माता : ज्योति प्रभा श्रीवास्तव
निर्देशक : अनिल बालानी
संगीत : सतीश त्रिपाठी, अजय मंतवाल
कलाकार : मानस श्रीवास्तव, सयांतानी नंदी, संजय गंगनानी, मानसी डोव्हाल, टीनू आनंद, जूलिया दत्ता, राजेश खट्टर, राखी सावंत


रक्तबीज ऐसे दो पुरुषों की कहानी है जो अलग-अलग जनरेशन से हैं। उनकी दुनिया एक-दूसरे से बिलकुल अलग है, लेकिन उनकी जिंदगी एक-दूसरे से मिलती-जुलती है। अभय जाटव एक नम्र इंसान था, लेकिन उसकी जिंदगी में कुछ बातें ऐसी घटी कि वह यूपी का खूंखार डकैत बन गया। अजय ने बहुत जल्दी सफलता की सी‍ढ़ियां चढ़ी और बहुत कम उम्र में ही वह डबराल ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज का सीईओ बन गया।

सरिता को अभय लंबे समय से जानता था और अभय को सरिता बेहद चाहती है, लेकिन एक सीधी-सादी गांव की गोरी पूनम, अभय की जिंदगी में आती है और वह सरिता के बारे में भूल जाता है। डबराल की बेटी संजना का दिल अजय पर आया हुआ है, लेकिन सुपरमॉडल प्रिया से मिलते ही अजय उस पर लट्टू हो जाता है।
PR


गांव के चुनाव में माया सिंह की भरपूर मदद अभय करता है, लेकिन मायासिंह उसे धोखा देती है और अजय अपने दोस्तों और चाहने वालों को खो बैठता है। दूसरी ओर अजय अपने व्यवसायिक प्रतिद्वंद्वी धरम पर खूब विश्वास करता है, धरम धोखा देता है और उसे बहुत नुकसान होता है।
PR


राजनीति और पुलिस के षड्यंत्र का शिकार अभय होता है और अजय व्यावसायिक दुश्मनी का। दोनों की जिंदगी काफी मेल खाती है। अभय की तरह अजय को भी दोस्त, प्यार, रिश्ते और महत्वाकांक्षा के बीच से चुनाव करना है। क्या अजय और अभय के बीच कोई रिश्ता है? क्या वे यह बात जानेंगे? क्या उनकी जिंदगी एक-दूसरे से मेल खाती है तो उनका तकदीर भी एक जैसी होगी? इन सवालों के जवाब मिलेंगे रक्तबीज में।