न्यूटन की कहानी
बैनर : दृश्यम फिल्म्स
निर्माता : मनीष मूंदड़ा
निर्देशक : अमित मसूरकर
संगीत : नरेन चंदावरकर, बैनेडिक्ट टेलर
कलाकार : राजकुमार राव, पंकज त्रिपाठी, अंजलि पाटिल, रघुबीर यादव
रिलीज डेट : 22 सितंबर 2017
न्यूटन कुमार एक सरकारी विभाग में क्लर्क की नौकरी करता है। उसकी ड्यूटी चुनाव में लगाई जाती है। नक्सलवादी समस्या से ग्रस्त छत्तीसगढ़ स्थित एक छोटे शहर में उसे चुनाव के दौरान काम करना है। वहां पर कदम-कदम पर खतरा है। तमाम सुरक्षा के बीच वह वहां पहुंचता है और कोशिश करता है कि पूरी ईमानदारी और निर्भिकता के साथ वह चुनाव में वोटिंग सम्पन्न कराए।