गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. शहज़ादा की कहानी: कार्तिक आर्यन की फिल्म में है एक्शन और ड्रामा
Written By

शहज़ादा की कहानी: कार्तिक आर्यन की फिल्म में है एक्शन और ड्रामा

Shehzada movie preview | शहज़ादा की कहानी: कार्तिक आर्यन की फिल्म में है एक्शन और ड्रामा | Shehzada cast and crew release date
शहजादा एक एक्शन ड्रामा फिल्म है, जो 2020 की तेलुगु फिल्म अला वैकुंठपुरमूलू का रीमेक है जिसमें अल्लू अर्जुन ने लीड रोल अदा किया था। फिल्म की कहानी इस प्रकार है: 
 
बंटू (कार्तिक आर्यन) एक मध्यमवर्गीय परिवार से है। उसके पिता वाल्मिकी (परेश रावल) उससे नफरत करते हैं और लगातार उपेक्षा करते रहते हैं। इसके बावजूद बंटू उनसे प्यार करता है। समारा (कार्तिक सेनन) बंटू की बॉस है और वह उससे सहानुभूति रखती है। 
एक दिन बंटू को पता चलता है उसके असली पिता तो एक उद्योगपति हैं जिनके पास खूब पैसा है। बंटू को मालूम पड़ता है कि उसके वास्तविक माता-पिता परेशानी में हैं। बंटू उनकी समस्या दूर करने का फैसला करता है उनको यह बताए बिना कि वह उनका असली बेटा है। 
  • निर्माता : भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, अल्लू अरविंद एस राधा कृष्णा, अमन गिल, कार्तिक आर्यन
  • निर्देशक : रोहित धवन
  • संगीत : प्रीतम 
  • कलाकार : कार्तिक आर्यन, कृति सेनन, मनीषा कोइराला, परेश रावल, रोनित रॉय, सचिन खेड़ेकर 
  • रिलीज डेट : 17 फरवरी 2023 
ये भी पढ़ें
माय नेम इज ‘शाहरुख’ खान : जब तक है जान लड़ता रहेगा ये पठान