मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Munna Michael Synopsis
Written By

मुन्ना माइकल की कहानी

मुन्ना माइकल की कहानी | Munna Michael Synopsis
बैनर : नेक्सट जेन फिल्म प्रोडक्शन, इरोस इंटरनेशनल
निर्माता : विकी राजानी, सुनील ए. लुल्ला
निर्देशक : सब्बीर खान
संगीत : मीत ब्रदर्स, तनिष्क बागची, विशाल मिश्रा
कलाकार : टाइगर श्रॉफ, निधि अगरवाल, नवाजुद्दीन सिद्दीकी 
रिलीज डेट : 21 जुलाई 2017 
टाइगर श्रॉफ की तीन फिल्में अब तक रिलीज हुई हैं जिसमें से दो (हीरोपंती और बागी) का निर्देशन सब्बीर खान ने किया है। ये दोनों ही फिल्में सफल रही थीं। अब इस जोड़ी की तीसरी फिल्म 'मुन्ना माइकल' आ रही है जिसमें टाइगर श्रॉफ की डांसिंग स्किल का उपयोग किया गया है। 
 
फिल्म में मुन्ना बने हैं टाइगर श्रॉफ और वे माइकल जैक्सन के प्रशंसक हैं। वह माइकल जैसा डांस करना चाहता है। नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक गैंगस्टर बने हैं। उनके किरदार का नाम है महेंद्र फौजी। यह गैंगस्टर भी नृत्य का शौकीन है। किस तरह से मुन्ना और महेंद्र की राहें टकराती हैं यह फिल्म में दिखाया गया है। 
ये भी पढ़ें
विराट कोहली और अनुष्का शर्मा पहुंचे न्यूयॉर्क... ब्रेक विद लव