• Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. आने वाली फिल्म
  4. Badlapur, Varun Dhawan, Yaami Gautam
Written By

बदलापुर की कहानी

बदलापुर
बैनर : मैडॉक फिल्म्स, इरोज इंटरनेशनल
निर्माता : दिनेश विजान, सुनील ए. लुल्ला
निर्देशक : श्रीराम राघवन
संगीत : सचिन-जिगर 
कलाकार : वरुण धवन, यामी गौतम, हुमा कुरैशी, नवाजुद्दीन सिद्दकी, दिव्या दत्ता, राधिका आप्टे
रिलीज डेट : 20 फरवरी 2015 
बदलापुर कहानी है रघु (वरुण धवन) की जिसका किरदार फिल्म में 18 से 40 वर्ष तक का दिखाया गया है। रघु एक एड एजेंसी की क्रिएटिव टीम का सदस्य है। 

उसने मिशा (यामी गौतम) से शादी की है जो एक लाइब्रेरी में काम करती है। 

दोनों एक-दूसरे को बेहद चाहते हैं और उनका रॉबिन नामक एक बेटा भी है। 

रघु पुणे जाकर दूसरी एजेंसी में क्रिएटिव हेड के बतौर काम करने लगता है। उसकी लाइफ एकदम परफेक्ट चल रही है। 

एक दिन रघु अपने ऑफिस में महत्वपूर्ण प्रजेंटेशन दे रहा होता है उसी दौरान रॉबिन और मिशा की एक बैंक डकैती में क्रूरतापूर्वक हत्या हो जाती है।

यही से फिल्म गियर चेंज करती है। प्रस्तुतिकरण बदला और अपराध पर आधारित हो जाता है।