चिल्लर पार्टी : हम किसी से कम नहीं
बैनर : यूटीवी स्पॉटबॉय, सलमान खान बीइंग ह्यूमन प्रोडक्शन्सनिर्माता : रॉनी स्क्रूवाला, सलमान खान निर्देशक : नितेश तिवारी, विकास बहल संगीत : अमित त्रिवेदीकलाकार : इरफान खान, राजू, सनथ मेनन, रोहन ग्रोवर, नमन जैन, आरव खन्ना, विशेष तिवारी, चिन्मय चंद्रांशु, वेदांत देसाई, श्रेया शर्मा, द्विजी हांडा रिलीज डेट : 8 जुलाई 2011चिल्लर पार्टी देखने के बाद यह फिल्म सलमान खान को इतनी पसंद आई कि वे फिल्म के सह निर्माता बन गए। सलमान के अपने बैनर की यह पहली फिल्म है जो बच्चों पर आधारित है।चिल्लर पार्टी एक बच्चों की गैंग की कहानी है जो बहुत ही मासूम हैं। उन्हें कोई चिंता नहीं है और मस्त जिंदगी जीते हैं। चंदन नगर कॉलोनी में ये सब रहते हैं। जल्दी ही इनकी गैंग में फटका और भीड़ू भी शामिल हो जाते हैं और इनकी दोस्ती और मजबूत हो जाती है। इन बच्चा लोग की जिंदगी में तब समस्या उत्पन्न हो जाती है जब भीड़ू की जिंदगी एक नेता की वजह से खतरे में आ जाती है। ये घबराते नहीं हैं और मिलकर राजनीति की भारी-भरकम दुनिया से लड़ने का फैसला करते हैं। ये साबित करते हैं कि छोटे बच्चे चाहे तो पहाड़ से भी टकराकर उसे धूल चटा सकते हैं।